Confused.

Which hosting is best for you?

Don't Worry, We Are Here To Help. We've tried more than 20 hosting providers in India, so we can tell you which one is the best for you.

Hosting Providers in India

Best Hosting in India 2023

Best Hosting in India: यदि आप एक ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं या फिर अपने व्यवसाय को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं, जिससे आप अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँच पायें, तो आपको एक वेब होस्टिंग (Web Hosting) की आवश्यकता पड़ने वाली है. वर्तमान में बहुत सारे Hosting Providers हैं, जहाँ आप अपनी वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं। इससे यह जानना कठिन हो सकता है कि किस चुनें। इसलिए आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि कौन-सी है Best WordPress Hosting in India और कौन-सी WordPress Hosting आपके लिए बेस्ट होगी.

Rovin Singh

मेरा नाम है रॉबिन और मैं ऑनलाइन ब्लॉगिंग, वेबसाइट डेवेलपमेंट, SEO, इत्यादि कि दुनिया में 5 साल से कार्यरत हूँ, और वर्तमान में कुल 15 वेबसाइट का संचालन करता हूँ, जिससे कुल 5 लाख+ पेजव्यूज प्रतिदिन आता है एवं मेरी कुल कमाई ₹40,000 से ₹50,000 प्रतिदिन तक हो जाती है।

5 साल तक ऑनलाइन ब्लॉगिंग, वेबसाइट डेवेलपमेंट, SEO, इत्यादि की दुनिया में कार्यरत रहने के कारण मैंने हर तरह की Hosting Services का परीक्षण किया है एवं मार्केट में उपलब्ध लगभग सारे Hosting Providers को अजमाया है. जिससे मैं आपको बता सकता हूँ कि आपके लिए बेस्ट वर्डप्रेस होस्टिंग कौन सी हो सकती है.

Best Hosting in India by Daily Pageviews

किसी भी वेबसाइट पर आपने वाले रोज़ाना व्यूज (Pageviews) के अनुसार हम वेबसाइट को तीन प्रकार में बाट सकते हैं. जिससे हम यह जान पायेंगें कि Website पर आने Daily Pageviews के अनुसार Best Hosting in India कौन सी है. क्योंकि हर तरह की वेबसाइट के लिए कोई भी एक ही वेब होस्टिंग सर्वोत्तम नहीं है.

Start-UP Basic

PageViews → 0 - 10,000/Day

Support → 24/7 Support

Security → Basic

Bandwidth → Unlimited

Uptime → 99%

Medium Business

PageViews → 10,000 - 100,000/Day

Support → 24/7 Support

Security → Medium

Bandwidth → Unlimited

Uptime → 99.99%

Enterprise

PageViews → 100,000+/Day

Support → 24/7 Support

Security → High

Bandwidth → Unlimited

Uptime → 100%

Start-UP Basic: यदि आपके वेबसाइट पर प्रतिदिन 10 हजार से कम पेज व्यूज आते हैं, तो आप सबसे प्रथम वर्ग (Start-UP Basic) में आते हैं.
Medium Business: यदि आपके वेबसाइट पर प्रतिदिन 10 हजार से लेकर 1 लाख तक पेज व्यूज आते हैं, तो आप द्वीतीय वर्ग (Medium Business) में आते हैं.
Enterprise: यदि आपके वेबसाइट पर प्रतिदिन 1 लाख से अधिक पेज व्यूज आते हैं, तो आप त्रितीय वर्ग (Enterprise) में आते हैं.

Best Hosting Providers in India

भारत में सर्विस प्रदान करने वाले लगभग 20 से अधिक Best Hosting Providers को टेस्ट करने के बाद मैं आपके लिए लेकर आया हूँ बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर्स की फाइनल लिस्ट जो कि आप अपने रोज़ाना पेजव्यूज के अनुसार चुनाव कर सकते हैं कि कौन-सी होस्टिंग आपके लिए बेस्ट होगी. तो आइए जानें कि वेबसाइट पर आने वाले रोज़ाना व्यूज के अनुसार Best WordPress Hosting in India कौन सी है।

Best For Small StartUp

Bluehost - Best Hosting in India for Small Websites

PageViews → 0 - 10,000/Day

Support → 24/7 Support

Security → Medium

Bandwidth → Unlimited*

Uptime → 99.99%

Price Starts At → ₹279/mo + GST

Best For Medium Business

Fastcomet - Best Hosting in India for Medium Websites

PageViews → 10,000 - 100,000/Day

Support → 24/7 Support

Security → High

Bandwidth → Unlimited*

Uptime → 99.99%

Price Starts At → ₹364/mo + GST

Best For Enterprise

Cloudways - Best Hosting in India for High Traffic Websites

PageViews → 100,000+/Day

Support → 24/7 Support

Security → High

Bandwidth → Unlimited*

Uptime → 99.99%

Price Starts At → ₹1,150/mo + GST

Best Hosting in India for Start-UP

यदि आपने हाल-ही में अपना ब्लॉग/ऑनलाइन व्यापार शुरू किया है, जिससे कि आपके वेबसाइट पर प्रतिदिन 10 हज़ार से कम ट्रैफिक आता है और वर्तमान में कोई कमाई भी नहीं होती है, तो आपको होस्टिंग का चुनाव करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे कि कम से कम कीमत में होस्टिंग मिल जाए, होस्टिंग पर बेसिक सिक्योरिटी हो, एवं होस्टिंग पर कम से कम डाउनटाइम कि समस्या हो. तो आप अपने नये ब्लॉग/वेबसाइट के लिए नीचे दी गयी किसी भी होस्टिंग का चुनाव कर सकते हैं.

1. Bluehost

Bluehost is the best hosting in India for Start-UP. यदि आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर प्रतिदिन 10 हज़ार से कम पेजव्यूज आता है तो आपके लिए Bluehost से बेहतर विकल्प कुछ भी नहीं हो सकता है. Bluehost के Mumbai, India स्थित डाटा सेण्टर पर आप अपनी वेबसाइट होस्ट करके आप अपनी वेबसाइट पर बेहतरीन स्पीड प्राप्त कर सकते हैं. Bluehost पर आपको Free SSL, Speed Boosting CDN, Free Domain जैसे अनगिनित लाभ मिल जायेंगे.

मैंने अपनी कुछ वेबसाइट Bluehost पर होस्ट कर रखा है, जिनपर प्रतिदिन ट्रैफिक बढ़ते ही जा रहा है. Bluehost डाटा सेण्टर Mumbai, India में स्थित होने के कारण वेबसाइट को बेहतरीन स्पीड मिलती है जिसके कारण मेरी वेबसाइट गूगल में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर लेती है.

Bluehost Hosted Website Growth
Website #1
Bluehost Hosted Website Growth
Website #2

2. Hostinger

Hostinger is the 2nd best hosting in India for Start-UP. नये ब्लॉग/वेबसाइट जिनपर प्रतिदिन 10 हज़ार से कम पेजव्यूज आता है, उनके लिए Hostinger भी एक बढ़िया विकल्प है. Hostinger के Mumbai, India स्थित डाटा सेण्टर पर आप अपनी वेबसाइट होस्ट करके आप अपनी वेबसाइट पर बेहतरीन स्पीड प्राप्त कर सकते हैं. Hostinger पर आपको Free SSL, Speed Boosting CDN, Free Domain जैसे अनगिनित लाभ मिल जायेंगे.

वर्तमान में, मैंने अपनी एक वेबसाइट को Hostinger पर होस्ट कर रखा है, जिनपर प्रतिदिन ट्रैफिक बढ़ते ही जा रहा है. Hostinger डाटा सेण्टर Mumbai, India में स्थित होने के कारण वेबसाइट को बेहतरीन स्पीड मिलती है जिसके कारण मेरी वेबसाइट गूगल में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर लेती है.

Hostinger Hosted Website Growth
Website #3

Cheapest Hosting in India

यदि आपने हाल-ही में अपना ब्लॉग/ऑनलाइन व्यापार शुरू किया है, एवं आप बिलकुल कम से कम पैसों में अच्छी होस्टिंग ख़रीदना चाहते हैं, तो आप अपने नये ब्लॉग/वेबसाइट के लिए नीचे दी गयी होस्टिंग का चुनाव कर सकते हैं. लेकिन आप एक बात का ध्यान रखें कि आपको थोड़े बेहतर पैसे लगाकर थोड़ी बेहतर होस्टिंग खरीद लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि सस्ती होस्टिंग में आपको डाउनटाइम, कम सिक्योरिटी इत्यादि समस्याओं को झेलना पड़ सकता है, जिसके कारण से आप अपनीं वेबसाइट को रैंक कराने एवं आगे बढ़ने में ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाएंगे.

1. Milesweb

Milesweb is the best hosting in India for Cheap Hosting. यदि आप सबसे सस्ती Web Hosting कि तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए Milesweb सबसे बेहतरीन विकल्प है. क्योंकि Milesweb के प्लान्स की कीमत मात्र 50 रूपये प्रतिमाह से शुरू होती है. इस प्लान में आपको 50 GB SSD Storage, Daily Backup, 2 Emails, इत्यादि लाभ मिल जायेंगे.

Milesweb Pricing
Milesweb Pricing

Best Hosting in India for Medium Business

यदि आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर प्रतिदिन का पेजव्यूज 10 हज़ार से लेकर 1 लाख के बीच आता है, एवं अपने ब्लॉग/वेबसाइट से कुछ कमाई भी कर लेते हैं तो आपको थोड़ी बेहतर होस्टिंग खरीद लेने कि सलाह दी जाती है क्योंकि अब आपके वेबसाइट को थोड़ी अच्छी सिक्योरिटी एवं जीरो डाउनटाइम की जरुरत पड़ने वाली है. क्योंकि, यदि आपकी वेबसाइट किसी सिक्योरिटी या डाउनटाइम के कारण कुछ घंटों के लिए भी बंद हो जाती है तो आपको हज़ारों रुपयों का नुकसान हो सकता है एवं आपकी रैंकिंग भी नीचे जा सकती है, इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि अब आप थोड़ी बेहतर होस्टिंग सर्विस में पैसे इन्वेस्ट करें. माध्यम साइज़ के वेबसाइट के लिए आप के लिए नीचे दी गयी किसी भी होस्टिंग का चुनाव कर सकते हैं.

1. Fastcomet

FASTCOMET is the best hosting in India for Medium Websites. यदि आपके वेबसाइट पर 10 हज़ार से लेकर 1 लाख के बीच पेजव्यूज प्रतिदिन आता है तो आपके लिए FASTCOMET एक बेहतरीन WordPress Web Hosting साबित हो सकता है. FASTCOMET पर आपको Free SSL, Speed Boosting CDN, Free Domain जैसे अनगिनित लाभ मिल जायेंगे.

FASTCOMET पर वर्तमान में मेरी एक वेबसाइट होस्ट है, जिसपर प्रतिदिन 25 से 30 हज़ार व्यूज तक आता है, और FASTCOMET के Mumbai, India स्थित डाटा सेण्टर के कारण बेहतरीन स्पीड मिल जाती है, जिससे गूगल सर्च में रैंक होने में काफी मदद मिल जाती है.

Fastcomet Hosted Website Growth
Website #4

Best Hosting in India for Enterprise

यदि आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर प्रतिदिन का पेजव्यूज 1 लाख से अधिक आता है, एवं अपने ब्लॉग/वेबसाइट से अच्छी कमाई कर लेते हैं तो आपको बेहतर से बेहतर होस्टिंग खरीद लेने कि सलाह दी जाती है क्योंकि अब आपके वेबसाइट पर आपके प्रतिद्वंद्वी से लेकर हैकर तक लगभग सभी की नज़र है, जिसके कारण आपकी वेबसाइट को अब अच्छी से अच्छी सिक्योरिटी एवं बिलकुल जीरो डाउनटाइम की जरुरत है. क्योंकि, यदि आपकी वेबसाइट किसी सिक्योरिटी या डाउनटाइम के कारण कुछ घंटों के लिए भी बंद हो जाती है तो आपको हज़ारों रुपयों का नुकसान हो सकता है एवं आपकी रैंकिंग भी नीचे जा सकती है, इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि अब आप बेहतर से बेहतर होस्टिंग सर्विस में पैसे इन्वेस्ट करें. एंटरप्राइज साइज़ के वेबसाइट के लिए आप के लिए नीचे दी गयी होस्टिंग का चुनाव कर सकते हैं.

1. Cloudways

Cloudways is the best hosting in India for Enterprise. यदि आपके वेबसाइट पर 1 लाख + पेजव्यूज प्रतिदिन आता है तो आपके लिए Cloudways सबसे बेहतरीन विकल्प है. Cloudways पर आपको Free SSL, Speed Boosting CDN, 2 Layer Security जैसे अनगिनित लाभ मिल जायेंगे.

Cloudways पर मेरी मुख्य वेबसाइट होस्ट है, जिसपर प्रतिदिन 3 से 4 लाख व्यूज तक आता है, Cloudways का इस्तेमाल मैं पिछले 2 साल से कर रहा हूँ और किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है और Cloudways के Mumbai, India स्थित डाटा सेण्टर के कारण बेहतरीन स्पीड मिल जाती है, जिससे गूगल सर्च में रैंक होने में काफी मदद मिल जाती है.

Cloudways Hosted Website Growth
Website #5

Conclusion

इस लेख में मैंने Best Hosting in India को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया है, एवं मैं अपनी वेबसाइट के लिए कौन सी होस्टिंग का इस्तेमाल करता हूँ इसका भी ब्यौरा दिया है. जिससे उम्मीद करता हूँ कि इस लेख को पूरा पढ़कर आपको अपने लिए बेस्ट होस्टिंग का चुनाव करने में मदद मिली होगी. यदि आपके मन में कोई प्रश्न या संदेह हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं.

Written by:

Rovin Singh

Rovin Singh

Pryagraj, Uttar Pradesh
I am from Allahabad, Uttar Pradesh. I completed my early education at government schools in Uttar Pradesh and completed higher education at Jawaharlal Nehru University (JNU) located in Delhi. After completing the higher education, I entered the online blogging industry to start my own business.